निफ्टी 23,750 के करीब फ्लैट कारोबार, बैंक निफ्टी में 300 अंकों की तेजी।
बेंचमार्क इंडेक्सों से बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं मिडकैप और स्मॉलकैप शेयर।
डॉलर के मुकाबले रुपया रिकॉर्ड निचले स्तरों पर पहुंचा।
प्रॉपर्टी मोनेटाइजेशन की खबर से MTNL के शेयर में 17% से ज्यादा की तेजी।
16,000 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी बेचने का रास्ता साफ हो गया।
GoM ने प्रॉपर्टी बेचने पर अलग-अलग चार्जेज और फीस को माफ करने का फैसला किया।
स्टॉक ने 57.21 रुपये का हाई बनाया, फिलहाल 56.28 रुपये पर ट्रेड कर रहा है।
MTNL का अगला टार्गेट 61 रुपये, आगे 64-65 रुपये तक पहुंच सकता है।
राजेश सतपुते का कहना है कि MTNL के शेयर में मोमेंटम कायम रह सकता है, बने रहें।