6 मई को टाटा मोटर्स के शेयर 2.01% टूटकर ₹648.25 पर पहुंचे, आज शेयरधारक करेंगे डिमर्जर पर वोटिंग।
डिमर्जर प्रस्ताव के तहत कंपनी दो भागों में बंटेगी: TMLCV और TMLPV, शेयरधारकों को मिलेगा 1:1 अनुपात में नया शेयर।
TMLPV में ICE, EV और JLR यूनिट होंगी, जबकि TMLCV में रहेगा कमर्शियल व्हीकल कारोबार।
मतदान दोपहर 3 बजे, वे ही शेयरधारक भाग लेंगे जिनके पास 28 मार्च 2025 तक टाटा के शेयर थे।
मार्च 2024 में कंपनी ने डिमर्जर की घोषणा की थी, उद्देश्य: बिजनेस पर बेहतर फोकस और लॉन्ग टर्म वैल्यू।
JLR के कमजोर फ्री कैश फ्लो पर चिंता, टैरिफ बने रहे तो शेयर ₹416 तक गिर सकता है, बेस केस ₹853
CLSA ने टाटा की रेटिंग घटाकर "outperform" की, टारगेट ₹930 से घटाकर ₹765 किया, अभी 17% की तेजी की गुंजाइश। स्रोत:-मनी कंट्रोल(हिंदी)