टाटा ग्रुप की निवेश फर्म टाटा इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड के शेयर (Tata Investment Share) में मंगलवार तूफानी तेजी आई।
शेयर बाजार की शुरुआत के दौरान ग्रीन जोन में खुलने के बाद अचानक ये टाटा स्टॉक करीब 12 फीसदी तक उछल गया।
खबर लिखे जाने तक सुबह 11.20 बजे पर ये 12.92 फीसदी की जोरदार उछाल के साथ 7,370.45 रुपये पर ट्रेड कर रहा था।
इससे पहले ये 36870 करोड़ रुपये मार्केट कैप वाली इस Tata फर्म का शेयर 6,684.95 रुपये पर ओपन हुआ था।
सिर्फ टाटा इन्वेस्टमेंट ही नहीं, बल्कि Tata Motors, Tata Tech समेत अन्य टाटा फर्म्स के शेयरों में भी उछाल देखने को मिला है।
अगर बात करें Tata Share में एकदम से आई इस तेजी के पीछे के कारणों के बारे में, तो इसकी वजह ग्रुप से जुड़ी आई एक खबर को माना जा रहा है।
दरअसल, रिपोर्ट्स के मुताबिक टाटा टेक के बाद ग्रुप की एक और कंपनी आईपीओ (IPO) लाने की तैयारी कर रही है।
टाटा ग्रुप की फाइनेंशियल सर्विसेज मुहैया कराने वाली कंपनी टाटा कैपिटल (Tata Capital) के जल्द पब्लिक होने की उम्मीद जताई जा रही है।
Tata Capital IPO का साइज 15,000 करोड़ रुपये के आस-पास होने का अनुमान जाहिर किया जा रहा है।
रिपोर्ट्स में कहा गया है कि इसे लेकर काम शुरू हो गया है और लीगल फर्म Cyril अमरचंद मंगलदास के साथ कोटक महिंद्रा को एडवाइजर बनाया गया है।