वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण देश का आगामी बजट 2025 1 फरवरी को पेश करने वाली हैं, जिसमें कई बड़े ऐलान हो सकते हैं.

बजट में इन रेलवे शेयरों पर रखें नजर, आ सकती है बड़ी तेजी

टैक्स से लेकर महिलाओं के स्कीम तक ऐलान संभव हो सकते हैं. ऐसे ही रेलवे विभाग भी बजट से कई उम्मीद लगाए बैठा हुआ है.

अगर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट में रेलवे को लेकर ऐलान करती हैं तो इससे जुड़े कुछ शेयरों में शानदार तेजी आ सकती है.

इन शेयरों में IRFC, RVNL, BEML, IRCON, CONCOR, राइट्स लिमिटेड और टेक्समैको रेल कंटेनर शामिल हैं.

वहीं रेलवे ऑर्डर से जुड़े शेयरों में भी अच्छी तेजी आ सकती है. इसमें लार्सन एंड टुब्रो लिमिटेड और सीमेंस लिमिटेड जैसे शेयर शामिल हैं.

बता दें वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से रेलवे कैपिटल एक्सपेंडेचर में 300000 करोड़ रुपये तक की उम्मीद है.

कैपिटल एक्सपेंडेचर में उछाल से निवेशकों का रुझान बढ़ सकता है और निवेशक ज्यादा से ज्यादा इन शेयरों पर दांव लगा सकते हैं.

ऐसा इसलिए क्योंकि विकास को लेकर चिंताओं के बीच एक दर्जन रेलवे शेयरों ने अपने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर से 19-51 फीसदी की गिरावट देखी है.

एक्सपर्ट्स का भी मानना है कि बजट पेश होने के बाद इन शेयरों में 15 से 20 फीसदी तक की ग्रोथ मिल सकती है.

-->